Convert Pictures Pencil Sketch Hindi
आप ऑनलाइन आपके पसंदीदा पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में रूपांतरित कर सकते है | इसे करने के लिए आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का बहुत अच्छे ज्ञान की आवश्यकता नहीं है | आप आसानी से बिना किसी खर्चे कें पेंसिल स्केच या कार्टून में रूपांतरित कर सकते है |
ये ऑनलाइन साइटस उपयोग करने के लिए आसान है | आपको सिर्फ फोटो अपलोड करना होता है, इसके बाद यह जल्दी से एक विस्तृत पेंसिल स्केच ड्राइंग में बदल जाता है | अब इस पेंसिल स्केच मे रुपांतरित फोटो को आप सेव्ह कर सकते है |
यहाँ साइट की सूची दी गई है –
1) Photofunia:
यह विभिन्न इफेक्ट्स में अपने फोटो को रुपांतरित करने के लिए एक बहुत बड़ी वेबसाइट है | इस साइट पर इतने इफेक्ट्स है की इनकी सुची यहाँ देना मुमकिन नही | लेकिन एक बार आपको इस वेबसाईट को भेंट देना चाहिए | इस वेब साइट की अनूठी विशेषता यह है की, आप इसमे आपके फोटो का पोस्टर भी बना सकते है |
Visit: Photofunia
2) Dumpr:
इस साइट का इंटरफेस बहोत सरल है, जो आपको अपलोड किए फोटो को पेंसिल स्केच मे रुपांतरित करता है | यहाँ आपको फोटा अपलोड करके continue को क्लिक करना होता है | तब पेंसिल स्केच की तस्वीर बाहर निकल आयेगी जिसे आप अपने हार्ड ड्राइव पर सेव्ह कर सकते है |
Visit: Dumpr
3) Lunapic:
इस वेब साइट पर आपके फोटो के लिए सैकड़ों स्केच, अॅनिमेशन जैसे इफेक्ट उपलब्ध है | आप यहां फोटो में टेक्स्ट डाल सकते है और बॉर्डर भी दे सकते है |
Visit: Lunapic
4) Snaptouch:
यहाँ आप फोटो को पेंसील स्केच, पेंटिंग, ड्राइंग, आउटलाइन या शेड मे बदल सकते है |
Visit: Snaptouch
5) Befuky:
यह भी एक दिलचस्प वेब साइट है, जो आपके फोटो को cartoonizer, textures जैसे सैकडो इफेक्ट देता है | इसके अलावा यहां आप को black and white, tilt, ortonstyle, stenciler जैसे भी इफेक्ट मिलेंगे |
Visit: Befuky
6) Citrify:
यह भी एक और अच्छी वेब साइट है जो “Start Editing” को क्लिक करके कुछ अच्छे इफेक्ट की सुविधाएँ प्रदान करती है |
Visit: Citrify
यदि आप खुद का कार्टून अवतार बनाना चाहते है, तो पिछले पोस्ट पर जाएं – “फ्री में अपने फोटो का फनी कार्टून अवतार बनाएं और अपने दोस्तो को इम्प्रेस करें!“